कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीयू के तीन विद्यार्थी चयनित

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीयू के तीन विद्यार्थी चयनित

रोहतक, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जुबिलेंट बायोसिस प्रा लि ने विजिट की। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। इस ड्राइव में एमएससी केमिस्ट्री एवं एम फार्मा के विद्यार्थियों भाग लिया, जिसमें एमएससी केमिस्ट्री के एक और एम फार्मा के दो विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में नेहा यादव, अतुल गोयल व अंकुश शामिल हैं। इन सभी को 3.10 लाख रुपये सालाना का पैकेज प्राप्त होगा।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन विद्यार्थियों को रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने भी सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।