एमडीयू के तीन एनएसएस वालंटियर्स गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित

एमडीयू के तीन एनएसएस वालंटियर्स गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के तीन एनएसएस वालंटियर्स गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित हुए हैं। 
एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डा. सविता राठी ने बताया कि एनएसएस वालंटियर्स- जाट कालेज, रोहतक के हिमांशु, छोटू राम आर्य कालेज, सोनीपत के गौरव तथा हिन्दी कन्या महाविद्यालय, सोनीपत की स्नेहा का चयन आगामी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है।

डा. सविता राठी ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में हर वर्ष एनएसएस की एक विशेष टुकड़ी हिस्सा लेती है, जिसमें देशभर से कुल 200 एनएसएस स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं का चयन किया जाता है। इनमें से हरियाणा से केवल 8 स्वयंसेवकों को यह गौरव प्राप्त होता है। उन्होंने चयनित स्वयंसेवकों को उनकी उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी।