प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के तीन विद्यार्थियों का चयन

प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के तीन विद्यार्थियों का चयन

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से नई दिल्ली आधारित डायनोटेक इंस्ट्रूमेंट्स प्रा लि के ऑन-कैंपस भर्ती अभियान में तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि गुजविप्रौवि का फोकस हमेशा अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने, उद्योग संबंधों को बढ़ाने और विद्यार्थियों का समग्र विकास सुनिश्चित करने, उन्हें कॉपोर्रेट जगत की गतिशील मांगों को पूरा करने के लिए तैयार करने पर रहता है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान, कंपनी के प्रबंध निदेशक सुधीर शर्मा ने बताया कि डायनोटेक इंस्ट्रूमेंट्स प्रा लि वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए लेजर फोटोनिक्स के क्षेत्र में एक अग्रणी वितरक है। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग (ईसीई) के 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया। भर्ती प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, ऑफलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, संचार मूल्यांकन, तकनीकी साक्षात्कार व एचआर साक्षात्कार शामिल रहे। सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि बीटेक ईसीई की वैष्णवी सिंह, सुधांशु शेखर व ललित कुमार का सफलतापूर्वक चयन हुआ है।