ऑन -कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजवि के तीन विद्यार्थी चयनित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से 'न्यूटेस्ट प्राइवेट लिमिटेड' गुड़गांव के ऑन -कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में तीन विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने कहा कि न्यूटेस्ट एफडीएल (पूर्व में फ्यूरस्ट डे लॉसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) खाद्य व पेय उद्योग के लिए एक अग्रणी टेस्ट एवं न्यूट्रिशन समाधान प्रदाता है। कंपनी के उत्पादों की श्रृंखला में फ्लेवर्स व फिलिंग्स, बेकरी पेस्ट व ग्लेज, फलों के कंपोट्स व ग्रेनो लाज, जूस, ब्लेंडस, फंक्शनल एनर्जी व विटामिन इंग्रीडिएंट्स से लेकर एफएमसीजी मेनू कांसेप्ट एवं तैयार उत्पाद शामिल हैं। ऑनलाइन प्री-प्लेसमेंट वार्ता और उसके उपरांत हुए ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर गुजवि के तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस ड्राइव में खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के लगभग 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में 2024 पासिंग आउट बैच एमएससी फूड टेक्नोलॉजी की महक बंसल, सोनम बिश्नोई व अन्नू शामिल हैं।