वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में तीन विद्यार्थियों का चयन

वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में तीन विद्यार्थियों का चयन

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में तीन विद्यार्थियों का चयन 5.46 लाख रुपए वार्षिक पैकेज के साथ असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ है।

सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि इस वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित एड-टेक कंपनी एसआरवीए एजुकेशन ने विजिट की। कंपनी के एचआर अधिकारी श्वेता और हिमांशु ने वर्चुअल ग्रुप चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार का संचालन किया। सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. सौरभ कांत ने बताया कि इस कार्यक्रम में 76 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 18 विद्यार्थी साक्षात्कार में चयनित हुए। साक्षात्कार के बाद इमसॉर के हिमांशी व अंकुश तथा अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग की इतिशा का चयन 5.46 लाख रुपए वार्षिक पैकेज के साथ असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ है। प्रो. दिव्या मल्हान ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सीसीपीसी उप निदेशक डा. सौरभ कांत तथा डा. अमन वशिष्ठ ने इस कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया।