वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में तीन विद्यार्थी चयनित
![वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में तीन विद्यार्थी चयनित](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image-750x-2025-02-08-08:42:55pm-67a774775e8cd.jpg)
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में तीन विद्यार्थियों का चयन बतौर मीडिया मार्केटिंग एनालिस्ट ट्रेनी के तौर पर हुआ।
सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि इस वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित ई-मीडिया इंडस्ट्री टेनहार्ड इंडिया प्रा. लि. ने शिरकत की। कार्यक्रम में एमबीए के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से तीन विद्यार्थियों- भूपेन्द्र, जसकीत और देवेश का चयन बतौर मीडिया मार्केटिंग एनालिस्ट ट्रेनी के तौर पर हुआ। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा तथा सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।