अवैध हथियारों सहित तीन युवक गिरफ्तार

दो देसी पिस्तौल व 15 रौंद बरामद। 

अवैध हथियारों सहित तीन युवक गिरफ्तार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये गाड़ी सवार तीन युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो देसी पिस्तौल व 15 रौंद बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 25(6) के तहत अभियोग अंकित कर अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। 

प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उप.नि. आजाद सिंह ने बताया कि सीआईए-2 स्टाफ की टीम को बोहर पुल के पास गश्त के दौरान सूचना मिली कि एचआर 12क्यू 9062 नम्बर गाड़ी में तीन युवक अवैध हथियारों सहित सोनीपत से रोहतक की तरफ आ रहे है। सूचना पर तुंरत बलियाना मोड़ सोनीपत रोड के पास नाकाबंदी करते हुये वाहनों की जांच शुरु की। सोनीपत की तरफ से आ रहे गाड़ी सवार तीन युवकों को शक के आधार पर काबू किया गया। गाडी चालक की पहचान अशोक उर्फ शोकी निवासी मकडौली कलां, साइड मे बैठे युवक की पहचान भगत सिंह उर्फ भागता निवासी किलोई रोहतक व पीछे बैठे युवक की योगेश निवासी मकडौली कलां के रुप मे हुई। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपियों के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।