शोभा यात्रा में होंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध: गुरप्रीत सिंह भुल्लर
लुधियाना, 26 फरवरी, 2022: शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 28 फरवरी को निकाली जा रही 35वीं विशाल शोभायात्रा को लेकर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को निमंत्रण पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्रधान सुनील मेहरा ने निकलने वाली शोभा यात्रा रूट के बारे में विस्तार से बताया गया।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कमेटी सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि शोभा यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए जायेंगे। शोभायात्रा में किसी भी भक्त को कोई असुविधा ना हो इस का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा क्योंकि यह शोभा यात्रा सबसे प्राचीन है और इसकी अपनी महत्ता है।
इस मौके पर महासचिव अश्वनी महाजन ने कहा कि पूरे शोभा यात्रा मार्ग पर शिव भक्त भी ट्रैफिक पुलिस का साथ देंगे।
आयुष अग्रवाल ने कहा कि शोभायात्रा में महिला विंग भी तैयार किया गया है जो महिला श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखेगा।
इस अवसर ओ. पी.भारद्वाज, एडवोकेट मुनीश कुमार, उमेश सोनी आदि उपस्थित रहे।