लघुकथा/तिलस्म/कमलेश भारतीय

कमलेश भारतीय जाने-माने पत्रकार व लेखक हैं

लघुकथा/तिलस्म/कमलेश भारतीय

रात के गहरे सन्नाटे में किसी वीरान फैक्ट्री से युवती के चीरहरण की आवाज सुनी नहीं गयी पर दूसरी सुबह सभी अखबार इस आवाज को हर घर का दरवाजा पीट पीट कर बता रहे थे। दोपहर तक युवती मीडिया के कैमरों की फ्लैश में पुलिस स्टेशन में थी। 
किसी बड़े नेता के निकट संबंधी का नाम भी उछल कर सामने आ रहा था। युवती विदेश से आई थी और शाम किसी बड़े रेस्तरां में कॉफी की चुस्कियां ले रही थी। इतने में नेता जी के ये करीबी रेस्तरां में पहुंच गये। अचानक पुराने रजवाड़ों की तरह युवती की खूबसूरती भा गयी और फिर वहीं से उसे बातों में फंसा कर ले उड़े। बाद की कहानी वही सुनसान रात और वीरान फैक्ट्री। 
देश की छवि धूमिल होने की दुहाई और अतिथि देवो भवः  की भावना का शोर। ऊपर से विदेशी दूतावास। दबाब में नेता जी को मोह छोड़ कर अपने संबंधियों को समर्पण करवाना ही पड़ा। फिर भी लोग यह मान कर चल रहे थे कि नेता जी के संबंधियों को कुछ नहीं होगा। कभी कुछ बिगड़ा है इन शहजादों का?  केस तो चलते रहते हैं। अरे ये ऐसा नहीं करेंगे और इस उम्र में नहीं करेंगे तो कौन करेगा? इनका कुछ नहीं होता और लोग भी जल्दी भूल जाते हैं। क्या यही तिलस्म था या है? ये लोग तो बाद में मजे में राजनीति में भी प्रवेश कर जाते हैं।
थू थू  सहनी पड़ी पर युवती विदेशी थी और उसका समय और वीजा ख़त्म हो रहा था। बेशक वह एक दो बार केस लड़ने, पैरवी करने आई लेकिन कब तक?  
बस। यही तिलस्म था कि नेता जी के संबंधी बाइज्जत बरी हो गये।

लेखक।