माइक्रोबायोलॉजी के विद्यार्थियों को दिए कौशल विकसित करने के टिप्स

माइक्रोबायोलॉजी के विद्यार्थियों को दिए कौशल विकसित करने के टिप्स

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में-एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल्स विषयक कार्यशाला आयोजित की गई।

माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. के.के. शर्मा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कार्यशाला की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। प्राध्यापक डॉ. पूजा सुनेजा ने कार्यशाला का समन्वयन किया। महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम के इंस्ट्रक्टर डॉ. संदीप ने कार्यशाला का संचालन करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में कौशल की महत्ता से अवगत करवाया और अपने संचार कौशल, जीवन कौशल, साक्षात्कार कौशल, प्रस्तुतिकरण कौशल तथा रोजगार कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कौशल विकसित करने के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी साझा किए। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।