पुलिस लाइन से 14 अगस्त को निकाली जायेगी तिरंगा यात्राः एडीसी वैशाली सिंह
वित्त मंत्री जेपी दलाल हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि 14 अगस्त को रोहतक पुलिस लाइन से तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी, जिसे प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
हर घर तिरंगा मिशन के तहत पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन से तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। यह तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापिस पुलिस लाइन परिसर में संपन्न होगी। तिरंगा यात्रा के माध्यम से युवा पीढ़ी में देश प्रेम की भावना प्रबल करना तथा उन्हें देश के इतिहास के बारे में जागरूक करना है। तिरंगा यात्रा देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले असंख्य वीर शहीदों को भी याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है।