जीयू इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग का खिताब राजकीय कॉलेज सिधरावली के नाम

जीयू इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग का खिताब राजकीय कॉलेज सिधरावली के नाम

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में वीरवार को आयोजित इंटर-कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया। कुलपति ने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।

जीयू खेल विभाग द्वारा आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध 16 कॉलेजों की टीम ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। पुरुष वर्ग की 10 टीमों में द्रोणाचार्य राजकीय कॉलेज, राजकीय कॉलेज सिधरावली, जाटौली राजकीय कॉलेज, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, एनबीजीएसएम सोहना, द्रोणाचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज, फॉर मैनेजमेंट कॉलेज, राजकीय कॉलेज रिठौज, राजकीय कॉलेज सेक्टर-9, सूरज डिग्री कॉलेज शामिल रहे। महिला वर्ग  में 6 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पुरुष वर्ग में द्रोणाचार्य राजकीय कॉलेज और गुरुग्राम विश्वविद्यालय की टीम के बीच हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में द्रोणाचार्य राजकीय कॉलेज की टीम विजेता बनी। वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में राजकीय कॉलेज सिधरावली ने द्रोणाचार्य राजकीय कॉलेज को हराकर खिताब अपने नाम किया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने अन्य अतिथियों के साथ मिलकर विजेता टीमों को पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।