अंतरमहाविद्यालय बास्केटबाल प्रतियोगिता के महिला वर्ग का खिताब राजकीय महिला महाविद्यालय के नाम

अंतरमहाविद्यालय बास्केटबाल प्रतियोगिता के महिला वर्ग का खिताब राजकीय महिला महाविद्यालय के नाम

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जारी दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बास्केटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो. नीरज दिलबागी, प्रो. राजीव कुमार, डॉ. एस.एस. जोशी, खेल निदेशक डॉ. एस.बी. लुथरा, सहायक खेल निदेशक मृणालिनी नेहरा, रामनिवास वर्मा, विनोद कुमार, संदीप कुमार, विकास, सुरेश व बास्केटबाल कोच अजय लाम्बा मौजूद रहे। 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। खिलाड़ियों को खेल में हार जीत को न देखते हुए विद्यार्थियों को किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। खेल निदेशक डॉ. एस.बी. लुथरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की पांच तथा महिला वर्ग की पांच टीमों ने भाग लिया। यूटीडी की दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। पुरूष वर्ग में यूटीडी प्रथम, सीआरएम जाट महाविद्यालय हिसार दूसरे तथा राजकीय पीजी महाविद्यालय हिसार तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के वर्ग में राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। यूटीडी की टीम दूसरे तथा राजकीय पीजी महाविद्यालय हिसार की टीम तीसरे स्थान पर रही।