सफलता पाने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास अत्यंत आवश्यक हैः से.नि. डीजीपी डॉ. बिश्नोई
जीजेयू में स्टूडेंटस इंडक्शन कार्यक्रम संपन्न।
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के बीटेक के नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित स्टूडेंटस इंडक्शन कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। मेघालय के सेवानिवृत्त डीजीपी डॉ. एल.आर. बिश्नोई ने समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने समारोह की अध्यक्षता की। इस्कॉन चंडीगढ़ के अध्यक्ष नाम प्रेम दास विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डीजीपी डॉ. एल.आर. बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी अपने कौशल विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहें। सफलता पाने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज में भी अपनी भागीदारी रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सामाजिक भागीदारी से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है और तनाव कम होता है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि यह कार्यक्रम नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए अति उपयोगी सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को विवि में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि विवि में उपलब्ध अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का भरपूर लाभ विद्यार्थी उठाएं।
विशिष्ट अतिथि नामप्रेम दास ने मन को नियंत्रित करने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर आपका मन नियंत्रण में होगा तो आपका मन आपका मित्र बन कर आपके साथ रहेगा। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजन कुमार बराल ने स्वागत सम्बोधन किया तथा कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उप समन्वयक डॉ. संजीव कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव किया।