आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उद्यमिता का युग हैः कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा

बीएमयू में व्याख्यान आयोजित।

आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उद्यमिता का युग हैः कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। बाबा मस्तनाथ विवि के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा "एन्त्रेप्रेंयूर्शिप एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमिता के महत्व और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते उपयोग के बारे में जागरूक करना था।

बतौर मुख्य अतिथि, कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने कहा कि आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उद्यमिता का है। भविष्य में एआई का उपयोग हर क्षेत्र में होगा, जो इंसानों के काम को अधिक सटीक और तेज बनाएगी। हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनाते हुए नए व्यावसायिक अवसरों को तलाशना होगा। उन्होंने कहा कि एक स्टार्टअप की शुरुआत करने के लिए जुनून, धैर्य और नवीन विचारों की आवश्यकता होती है।

मुख्य वक्ता के रूप में रुहिल होल्डिंग के को-फाउंडर अंशुल रुहिल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक उद्यमी बनने का सबसे अहम हिस्सा अपने विचार पर विश्वास करना और उसे साकार करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने विचारों को व्यावसायिक रूप देने के लिए प्रेरित किया। इस व्याख्यान में एन्त्रेप्रेंयूर्शिप के विभिन्न पहलुओं, जैसे व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया, फंडिंग और मार्केट रिसर्च पर भी चर्चा की गई। साथ ही एआई के अनुप्रयोग, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, शिक्षा और व्यापार में इसके उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस दौरान रजिस्ट्रार प्रो. मनोज कुमार, डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग प्रो. मुकेश सिंगला, डीन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट प्रो. अनिल कनवा सहित अन्य संकाय सदस्य मौजूद रहे।