आज के स्कूली विद्यार्थी विश्वविद्यालय का भविष्य हैः कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई
राजकीय मॉडल स्कूल, मिर्जापुर के विद्यार्थियों ने किया गुजवि का शैक्षणिक भ्रमण।
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि आज के स्कूली विद्यार्थी विश्वविद्यालय का भविष्य है। स्कूली काल में ही विद्यार्थियों को विवि का भ्रमण कराए जाने से उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा मिलती है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल, मिर्जापुर के 11वीं व 12वीं कक्षा के नॉन मेडिकल संकाय के विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस विद्यालय को गुजवि ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत गोद ले रखा है। गुजवि में शैक्षणिक भ्रमण के लिए आए विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि आने वाला समय विज्ञान, तकनीक तथा कृत्रिम बौद्धिकता का समय है। विद्यार्थी विवि में स्थापित उच्च स्तरीय प्रयोगशालाओं व व्यवस्था को देख व समझकर अपनी योग्यता व रूचि के अनुसार अपने भविष्य का निर्णय ले सकेंगे। उन्होंने गुजवि के संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जानकारी दें। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को भी विवि के शैक्षणिक भ्रमण के लिए आमंत्रित व प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। प्रो. बिश्नोई ने भ्रमण पर आए विद्यार्थियों को पर्यावरण से सम्बन्धित बारीकियों से भी अवगत करवाया तथा आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए खुद को तथा परिजनों को जागरूक करें।
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के संयोजक प्रो. राजीव कुमार ने विद्यार्थियों से गुजवि के स्वच्छता मिशन से सम्बन्धित नियमों को अपने जीवन में धारण करने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ व सफल जीवन के लिए प्रेरित किया तथा कुशल समाज का निर्माण करने के लिए आह्वान किया। भ्रमण टीम में 50 विद्यार्थी शामिल थे। विद्यार्थियों के दल ने धार्मिक अध्ययन संस्थान, फूड टेक्नोलॉजी, कम्युनिकेशन मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बायो एंड नेनो, डॉ. भीम राव अम्बेडकर पुस्तकालय, चौ. रणबीर सिंह सभागार तथा मुख्य प्रयोगशालाओं का भ्रमण कर जानकारी ग्रहण की। इस दौरान स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की टीम से डॉ. सुनैना, डॉ. प्रमोद, कमल, मनीषा पायल तथा प्रवीण और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल, मिर्जापुर के शिक्षक विनोद कुमार, सविता, आनंदिता व अर्चना मौजूद रहे।