बिजली के एडवांस बिल लेकर चालू बिलों में एडजस्ट करने मसले को लेकर व्यापारी हो रहे परेशान: कमल गुप्ता

अगर सरकार व्यापारियों की है हितैषी तो करे लॉकडाउन के बिल माफ: सुनील मेहरा

बिजली के एडवांस बिल लेकर चालू बिलों में एडजस्ट करने मसले को लेकर व्यापारी हो रहे परेशान: कमल गुप्ता

लुधियाना: समूह व्यापारी संगठनों की एक विशेष मीटिंग पंजाब प्रदेश व्यापार मंड़ल के राज्य महासचिव सुनील  मेहरा  व साबुन बाजार एसोसिएशन के प्रधान कमल गुप्ता की अध्यक्षता में साबुन बाजार में हुई। इस अवसर पर सुनील मेहरा ने कहा कि लॉकड़ाउन के दौरान पंजाब बिजली बाडऱ् द्वारा व्यापारियों  को एवरेज बिल भेजकर एड़ंवास  बिल जमा करवाने को कहा गया था। जिस पर व्यापारियों ने 50 करोड़  रूपए बिजली बिल एड़ंवास जमा करवा दिए थे। अब लॉकड़ाउन खुल जाने पर पुरानी रीडिग़ और चालू रीडिग़ के बिल भेज दिए है। व्यापारियों ने पहले जो एंड़वास बिल जमा करवाए हैं। वो पैसे इन बिलों में एडज़स्ट किए जायें ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके। 
व्यापारियों ने बिजली बोर्ड के एड़ीशनल चेयरमैन वेणु प्रसाद से मांग करते हुए कहा है कि अगर कैप्टन सरकार व्यापारियों की हितैषी होती तो वह लॉकड़ाउन के बिल माफ कर सकती थी  क्योंकि दो महीने कारोबार चला नही था। उस पर सरकार ने भारी भरकम बिल भेजकर व्यापारियों से मजाक ही किया है। उन्होनें कहा कि जिन व्यापारियों ने एड़ंवास बिल जमा करवाए हैं उन्हें अब बिलो  में एडज़स्ट किया जाए। 
साबुन बाजार एसोसिएशन के  प्रधान कमल गुप्ता ने कहा कि जब व्यापारी विभाग के पास अपना बिल ठीक करवाने जाते है तो लम्बी लाईनें लगी होने के कारण उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। केंद्रीय जोन के चीफ इंजीनियर ड़ी पी. एस. गरेवाल को इस बारे में जब शिकायत दर्ज करवाई गई तो उन्होनें कहा कि हमारा सॉफटवेयर अपडेटेड नही है। जल्द ही सॉफटवेयर को अपड़ेट करवाकर लोगों की इस परेशानी से दूर किया जाएगा। 
कमल गुप्ता ने कहा कि जब बिजली बोर्ड ने व्यापारियों से एड़वास बिल लेना था तो सॉफटवेयर ठीक था। अब जब बिल एडजस्ट  करने की बारी आई तो इन लोगों का सॉफटवेयर अपडेटेड नहीं है। एक तरफ तो कोरोना का ख़ौफ़ है। दूसरी तरफ अपने बिलों  को एडज़स्ट करवाने के लिए लंबी कतारों में लगना। अगर कल को किसी व्यापारी के साथ अनहोनी हो गई तो उसका जिम्मेवार   कौन होगा।  सरकार इसका भी जवाब दे। उन्होंने कहा कि साबुन बाजार, केसरगंज रोड, गुड़ मण्डी, किताब बाजार, सदर बाजार, पिंडी गली, आदि साथ लगते इलाकों में बिजली की तारें नीचे लटकी हुई है। कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को कर चुके हैं। परन्तु उनके कान पर जूं नही रेगंती। कई बार स्पारकिंग की वजह से आग लगने का खतरा बना रहता है। उन्होनें मांग की कि इन तारों को भी जल्द  ठीक किया जाए। 
इस अवसर पर हरिहंत, योगेश गुप्ता, दविंद्र गोयल, कुलविंद्र गोयल, सचिन गोयल, अमनदीप सिंह, सुदेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।