इमोशनल इंटेलिजेंस पर ट्रेनिंग दी

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में हिन्दी और अंग्रेजी विभाग में- गोल सेटिंग फॉर ए सक्सेसफुल लाइफ तथा इमोशनल इंटेलीजेंस विषय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
ग्लोबल सॉल्यूशंस इंडिया की ट्रेनिंग डायरेक्टर प्रो. आशा कपूर ने इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य की महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सफलता के लिए सही जीवन लक्ष्य तय करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए सही एप्रोच का मूल मंत्र साझा किया। उन्होंने समय प्रबंधन, मोटिवेशन तथा स्ट्रैटेजिक प्लानिंग के महत्व बारे भी विस्तार से जानकारी दी।
सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान, हिन्दी विभागाध्यक्षा प्रो. पुष्पा, अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. रश्मि मलिक, डा. अंजू मेहरा ने भी इस दौरान संबोधन किया और बेहतर भविष्य तैयार करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।