इंट्रोडक्शन टू सिक्युरिटीज मार्केट विषय पर ट्रेनिंग सत्र आयोजित

इंट्रोडक्शन टू सिक्युरिटीज मार्केट विषय पर ट्रेनिंग सत्र आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। वित्तीय नियोजन जीवन के लक्ष्यों को दिशा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह जीवन में अल्कालिक और दीर्घकालिक लक्ष्य निर्धारित करने तथा वित्तीय निर्णय आसानी से लेने में मदद करता है। आज जरूरत है कि समझदारी, सूझबूझ एवं जागरूकता के साथ पैसों का सही निवेश एवं प्रबंधन किया जाए। यह बात शुक्रवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज द्वारा यूनिवर्सिटी एम्पलाइज के लिए-इंट्रोडक्शन टू सिक्युरिटीज मार्केट विषय पर आयोजित ट्रेनिंग सत्र में उभर कर सामने आई।

एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉ. अनार सिंह ढुल ने इस ट्रेनिंग सत्र के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम के आयोजन उद्देश्य पर प्रकाश डाला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से इन्वेस्टर अवेयरनेस/सर्विसेज-ग्रीवेंसज के डिप्टी डायरेक्टर अनिकेत तथा नेशनल सिक्युरिटीज डिपॉजटरी लिमिटेड से असिस्टेंट मैनेजर शुभम कंबोज ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की। सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के एजीएम अमित मवाई बतौर ऑनलाइन रिसोर्स पर्सन इस ट्रेनिंग सत्र में शामिल हुए।

अनिकेत राज ने- इंवेस्टिंग इन द कैपिटल मार्केट विषय पर विस्तार से जानकारी दी। शुभम कंबोज ने- इंट्रोडक्शन टू सिक्युरिटीज मार्केट विषय पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। अमित सवाई ने सेबी की कार्य प्रणाली बारे विस्तार से बताया। इस ट्रेनिंग सत्र में रिसोर्स पर्सन्स ने- इंपॉर्टेंस ऑफ टाइमली सेविंग एंड इन्वेस्टमेंट, डिफरेंट एवेन्यूज ऑफ इन्वेस्टमेंट, रिकॉगनाइज्ड फायनेंसियल प्रोडक्ट्स, फाइनेंशियल प्लानिंग, रिटायरमेंट प्लानिंग, इंवेस्टिंग के दौरान ध्यान रखने वाली बातों तथा बरती जाने वाली सावधानियों, लीगल तथा अनरजिस्टर्ड मनी मोबिलाइजेशन स्कीम्स बारे विस्तार से जानकारी दी और जागरूक किया। ट्रेनिंग सत्र के अंत में रिसोर्स पर्सन्स ने विवि एम्पलाइज के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के डिप्टी कोआर्डिनेटर नितिन सिवाच ने अंत में आभार जताया।