इंट्रोडक्शन टू सिक्योरिटीज मार्केट विषय पर ट्रेनिंग सत्र 4 अगस्त को
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज 4 अगस्त को यूनिवर्सिटी एम्पलाइज के लिए-इंट्रोडक्शन टू सिक्योरिटीज मार्केट विषयक ट्रेनिंग सत्र का आयोजन करेगा।
एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉ. अनार सिंह ढुल ने बताया कि शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों को वित्तीय योजना बनाने बारे जागरूक करने तथा उनकी वित्तीय निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से इस ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग सत्र में नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर शुभम कंबोज इंट्रोडक्टरी लेक्चर देंगे। कार्यक्रम में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) से भी रिसोर्स पर्सन शिरकत करेंगे और बचत और निवेश बारे विशेष जानकारी साझा करेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) द्वारा भी इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को एजुकेट किया जाएगा। यह कार्यक्रम 4 अगस्त को एफडीसी के सेमिनार हॉल में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा।