साइबर सुरक्षा पर वीटीआई में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। वैश्य तकनीकी संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा साइबर सिक्योरिटी विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पुलिस स्टेशन शिवाजी कॉलोनी रोहतक के एसएचओ सिमन्त एवं मुख्य वक्ता के रूप में विभाग के पूर्व छात्र एवं साइबर पुलिस क्राइम स्टेशन, रोहतक के एएसआई दयानंद ने शिरकत की। संस्थान में पहुंचने पर एप्लाइड साइंस विभागाध्यक्ष सतीश जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओएमसीए विभागाध्यक्ष पवन गर्ग ने की।
मुख्य वक्ता एएसआई दयानंद ने सोशल मीडिया पर चलने वाली धोखाधड़ी एवं अपराधों के बारे में चर्चा करते हुए उससे बचने के तरीकों एवं सुरक्षा तकनीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने डेटा की सुरक्षा करने के बारे में भी बताया। इस प्रशिक्षण में संस्थान के 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। टीपीओ सुनील कुमार गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी कंचन बाला ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुशील गर्ग, रोहित जैन, दीक्षा, मंजू जैन आदि मौजूद रहे।