जीजेयू में ओजोन दिवस पर पौधारोपण किया

जीजेयू में ओजोन दिवस पर पौधारोपण किया

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के भूगोल विभाग व बागवानी विभाग के सौजन्य से बुधवार को ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्यातिथि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने पौधा रोपित करके इस अभियान का उद्घाटन किया। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान जिला वन अधिकारी रोहतास, प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, प्रो. मनोज दयाल, प्रो. यशपाल सिंगला, प्रो. सुरेश मित्तल, प्रो. कर्मपाल नरवाल, प्रो. दलबीर सिह, डॉ. राजीव कुमार, प्रो. अराधिता बी.रे., प्रो. राम सिंह बेनीवाल, जीआर बांगा, अशोक कौशिक व पाला राम मौजूद रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण एक चुनौती बन गया है। इस चुनौती के समाधान के लिए पर्यावरण संरक्षण की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. राम सिंह बेनीवाल ने बताया कि पौधारोपण अभियान में विवि प्रांगण में अर्जन, कल्प वृक्ष, मोलसरी, जटरोफा आदि के 50 पौधे लगाए गए।