पेड़ पौधे जीवन के लिए वरदान हैः कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

गुजवि में चलाया पौधरोपण अभियान।

पेड़ पौधे जीवन के लिए वरदान हैः कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के सौजन्य से वीरवार को -आओ एक नया निर्माण करें, पेड़ों से धरती का श्रृंगार करें नारे के साथ पौधारोपण अभियान चलाया गया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने पहला पौधा रोपित कर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा, तकनीकी सलाहकार प्रशासन प्रो. विनोद छोकर व तकनीकी सलाहकार एचआरएम प्रो. संदीप राणा ने भी पौधारोपण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. अंजू गुप्ता ने की। इस अभियान में एनएसएस द्वारा विभिन्न प्रकार के 335 पौधे लगाए गए। 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि पेड़ पौधे जीवन के लिए वरदान होते हैं। अधिक संख्या में पौधारोपण न केवल समस्त मानव जाति बल्कि जीव जंतुओं के जीवन के लिए भी अति आवश्यक है। पर्यावरण में जैव विविधता को बनाए रखने के लिए भी पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। 

इस पौधारोपण अभियान में एनएसएस के 100 स्वयंसेवकों ने गुजवि परिसर में कचनार, खेजड़ली, नीम, कदम, गुलमोहर, सिलवर रोक, कुसुम व खजूर आदि फलदार व छायादार पौधे रोपित किए। इस मौके पर एनएसएस कार्यकारी अधिकारी डॉ विनीता, डॉ सुनीता रानी, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ विकास जांगड़ा, डॉ कल्पना, डॉ ललित शर्मा, कार्यकारी अभियंता सुनील ग्रोवर, सीएसओ माया राम, दलबीर, बागवानी सलाहकार पालाराम सहित अन्य मौजूद रहे।