अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगिता में हरियाणा की टीमों के चयन के लिए ट्रायल 24 व 25 दिसंबर कोः डीसी
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीडा बोर्ड द्वारा वर्ष 2024-25 अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा राज्य की बैडमिंटन, बास्केट बॉल व कबड्डी खेलों की टीम के चयन के लिए 24 व 25 दिसंबर को ट्रायल लिए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि पुरुष व महिलाओं के लिए बैडमिंटन व बास्केट बॉल टीमों के चयन के लिए 24 दिसंबर को पंचकूला में तथा पुरुष व महिला कबड्डी टीम के चयन के लिए 25 दिसंबर को रोहतक में चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा। इन ट्रायल में हरियाणा राज्य के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भाग ले सकते है। ट्रायल में भाग लेने वाले कर्मचारी व अधिकारी विभागीय कर्मचारियों का प्रमाण पत्र साथ लेकर आए। केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों अनुसार बोर्ड, निगम के अधीन कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड, एचएसआईडीसी के अधिकारी, कर्मचारी इन प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेंगे।