श्रद्धांजलि समारोह, पुस्तक विमोचन व काव्य गोष्ठी संपन्न

श्रद्धांजलि समारोह, पुस्तक विमोचन व काव्य गोष्ठी संपन्न

लुधियाना: प्रीत साहित्य सदन द्वारा अपनी मासिक सभा में दो पुस्तकों का विमोचन किया गया, जिसमें संघर्ष के लम्हे के लेखक डॉ शुभ दर्शन जी की पुस्तक पर बात हुई। लेकिन, मात्र 4 दिन पहले डॉक्टर शुभ दर्शन जी का देहांत होने पर उन्हें सदन की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

काव्य संग्रह जड़ पकड़ते हुए डॉ राकेश प्रेम जी की पुस्तक पर प्रोफेसर नीलम ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी। तदुपरांत लेखक द्वारा अपनी रचना प्रक्रिया पर पाठकों से विचार साझा किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बलविंदर अत्री और डॉक्टर दीप्ति साहनी ने अपने विचार रखे तथा अध्यक्षता के रूप में डॉक्टर संजय चौहान ने श्रद्धांजलि व पुस्तक विमोचन पर अपने बहुमूल्य भावों से अवगत कराया।

सभा का द्वितीय सत्र काव्य गोष्ठी रहा, जिसमें कई कवित्री यों व कवियों ने हिस्सा लिया। दिल को छूने वाली अनेक कविताओं ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।

मंच संचालन डॉ अनु शर्मा द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन में नीलू ठाकुर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।