गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के हिन्दी-विभाग में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
अमृतसर: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के हिन्दी-विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ.सुधा जितेन्द्र की अध्यक्षता में दिनांक:10/05/2021 को 12.30 बजे हिन्दी जगत के सशक्त हस्ताक्षर, ख्यातिलब्ध विद्वान प्रोफ़ेसर (डॉ.)रामसजन पांडेय के कोरोना संक्रमण से हुए आकस्मिक,असमय निधन पर आनलाइन शोक सभा का आयोजन किया गया।इसमें विभाग के अध्यापक डॉ. सुनील कुमार, डॉ.सुनीता शर्मा और डॉ.सपना शर्मा उपस्थित रहे।सभी अध्यापकों ने उनके विराट व्यक्तित्व, सृजनात्मक अवदान, एक बेहतरीन अध्यापक के रूप में उनकी लोकप्रियता, उनके साथ जुड़े यादगार अनुभवों,लम्हों पर क्रमशः अपनी बात रखी और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान प्रोफ़ेसर डॉ.सुधा जितेन्द्र ने उनकी स्मृति में व्याख्यान आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने सहर्ष अनुमोदन किया।डॉ.सुनील कुमार के संपादकत्व में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के ऊपर एक स्मृति-ग्रंथ निकालने की योजना का भी प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने सच्ची-साहित्यिक श्रद्धांजलि माना और शीघ्र इसे पूरा करने का संकल्प भी लिया।विभाग की ओर से एक शोक-प्रस्ताव तैयार कर उनके परिवार को भेजने का निर्णय हुआ।अंत में दिवंगत पुण्यात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गये और ईश्वर से उनके परिजनों को दुख की इस विकट घड़ी में आत्मिक बल प्रदान करने की प्रार्थना की गयी।