पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।

रोहतक, गिरीश सैनी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शनिवार को एमडीयू में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।


स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में आयोजित स्मृति स्मरण कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने स्व. लाल बहादुर शास्त्री के पोट्रेट पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, कार्यकारी अभियंता जेएस दहिया, ओएसडी सामान्य प्रशासन शाखा विनय मलिक सहित अन्य अधिकारियों, विवि कर्मियों तथा विद्यार्थियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। स्व. लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति में मौन रखा गया।


कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के जीवन तथा कार्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान विद्यार्थियों से किया।