डॉ. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी
रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय स्थित स्वराज सदन में बुधवार को डॉ. बीआर अंबेडकर शोध पीठ द्वारा डॉ. भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के संघर्षों बारे बताया। उन्होंने युवा पीढ़ी से डॉ. अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज कल्याण के लिए कार्य करने के लिए आगे आने की बात कही। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज उत्थान के लिए कार्य किया, उनका जीवन प्रेरणा स्त्रोत है।
डॉ. बी.आर. अंबेडकर शोध पीठ के अध्यक्ष प्रो. गोविंद सिंह ने कहा कि समाज के सभी लोगों को बाबा साहेब के किए हुए कार्यों को सदैव याद रखते हुए मानवता हित में काम करना चाहिए। इस दौरान डॉ. हरिओम, डॉ. जगदीप कुमार, डॉ. बिमला, डॉ. किरण बाला, डॉ. शशि रश्मि, डॉ. नीटू, डॉ. सौरभ कांत, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अनिल पंवार, डॉ. श्रीभगवान व डॉ. नवीन समेत अन्य जन मौजूद रहे।