दोआबा कालेज में तिरंगा झण्डा लहराया गया
समारोह की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ की गई
जालन्धर: दोआबा कालेज की स्टूडैंट काउंसिल तेजस्वी दोआब ने कोविड गाईड लाईन्स का पालन करते हुए ओपन एयर थिएटर में प्राध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा गणतन्त्रता दिवस को समर्पित फ्लैग हॉसटिंग सैरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन तेजस्वी दोआब की संयोजकों प्रो. सुरजीत कौर व प्रो. सोनिया कालड़ा , प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया। प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने विद्यार्थियों को गणतन्त्र दिवस की महत्ता तथा देश में विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का मिल कर सामना करने व उन्हें दूर मिटाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा विद्यार्थीयों को अपने वोट के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया। कालेज के एनसीसी के कैडेट्स ने कालेज एनसीसी यूनिट ईंचार्ज लैफटीनेट राहुल भारद्वाज की देखरेख में इस समागम में भाग लिया । कालेज के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर देश भक्ति के गीत पेश किए। इस दौरान गणतन्त्रता दिवस को समर्पित झण्डा भी लहराया गया तथा समारोह की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ की गई। इस मौके पर ९५१ विद्यार्थी व प्राध्यापक मौजूद थे।