ईमानदारी से अपना काम करते हुए परिवार व नौकरी में संतुलन बनाने की कोशिश : किरण
-कमलेश भारतीय
ईमानदारी से अपना काम करते हुए परिवार व नौकरी में संतुलन बनाये रखने की कोशिश है मेरी। यह कहना है जीवन बीमा निगम की बिकास अधिकिरी किरण का । वे रोहतक डिवीजन में जुलाई, 2019 में चुनी गयीं तीन महिला विकास अधिकरियों में से एक हैं । पहली पोस्टिंग सोनीपत में हुई और फिर सन् 2020 में हिसार ट्रांस्फर हो गयी ।
-आपकी एजुकेशन कहां कहां हुई?
-मैं हिसार के मिल गेट क्षेत्र की रहने वाली हूँ और आजकल मेरे माता पिता जिंदल पार्क के पास शिवनगर में रहते हैं जबकि मैं शादी के बाद फतेहाबाद रहती हूँ। मेरी मैट्रिक आशा हाई स्कूल से, जमा दो पी जी एस डी स्कूल और ग्रेजुएशन(बी काम) गवर्नमेंट पीजी काॅलेज, हिसार से।
-काॅलेज में कोई गतिविधि?
-कोई नहीं क्योंकि मैं सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किये हुए थी ।
-आपकी ट्रांस्फर कैसे हुई?
-विकास अधिकारी को एक टार्गेट दिया जाता है। मुझे भी इक्कीस लाख रुपये का टार्गेट दिया गया एक साल में पूरा करने का। मैंने पंदरह एजेंट लगाकर वह टार्गेट पांच महीने में ही पूरा कर दिया। फिर मेरी ट्रांस्फर हो गयी।
-आपके पति क्या करते हैं?
-मेरे पति दीपक वर्मा हरियाणा बिजली विकास प्राधिकरण में जेई हैं।
-जब जब आपको खाली समय मिलता है तब क्या करने से खुशी मिलती है?
-उपन्यास पढ़ती हूँ और लोगों से बात करना बहुत अच्छा लगता है। सफर में भी सहयात्रियों से बातें करती हूँ। कान में ईयरफोन लगाकर चुप रहना पसंद नहीं !
-क्या लक्ष्य?
-बस, ईमानदारी से अपनी नौकरी, नौकरी व परिवार में संतुलन बनाये रख सकूं!