रिव्यू टास्क का झांसा देकर सवा लाख रुपये ठगने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से 50 हजार रुपये बरामद

रिव्यू टास्क का झांसा देकर सवा लाख रुपये ठगने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने रिव्यू टास्क का झांसा देकर सवा लाख रुपये ठगने की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि सुनारिया खुर्द निवासी ज्योति की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 23.05.2024 को ज्योति के पास रिव्यू टास्क पूरा करने के लिये एक मेसेज आया। ज्योति ने लिंक के माध्यम से टास्क को पूरा किया। टास्क पूरा करने पर ज्योति को यूपीआईडी के माध्यम से 210 रुपये मिले। 2 दिन बाद ज्योति ने अपना दूसरा खाता चेक किया तो उस खाते से 1 लाख 25 हजार रुपये खाते से निकले हुए मिले। 

मामले की जांच के दौरान 22.07.2024 को आरोपी भगवान निवासी गांव चुरली जिला अजमेर निवासी राजस्थान व प्रहलाद उर्फ मोनु निवासी रेगरान जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से सिम व 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं।