स्नैचिंग की वारदात में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने स्नैचिंग की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
प्रभारी थाना शहर रोहतक निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि डेयरी मोहल्ला निवासी ओंकार की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आय़ा कि 24 जनवरी 2024 को रात करीब 9:30 बजे ओंकार टिकाणा साहब गुरुद्वारा के साथ वाली गली में स्थित डेयरी की ओर जा रहा था। तभी दो युवक एकदम से पीछे से आए व ओंकार की गर्दन दबा दी। दूसरे युवक ने ओंकार का मोबाइल फोन, पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पर्स में करीब 8 हजार रुपये, एटीएम कार्ड, निजी कागजात थे।
मामले की जांच के दौरान 01.02.2024 को आरोपी मोहित निवासी शोरा कोठी माता दरवाजा रोहतक व रितिक उर्फ सफेदा निवासी बाबरा मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपियों के खिलाफ चोरी, स्नैचिंग आदि के कई मामले दर्ज है। आरोपी नशा करने के आदी है।