हिंदू कॉलेज में दो सर्टिफिकेट कोर्स संचालित

हिंदू कॉलेज में दो सर्टिफिकेट कोर्स संचालित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में एसेंशियल लेवल 1 तथा जीएसटी यूजिंग टैली प्राइम 45 दिवसीय दो सर्टिफिकेट कोर्स संचालित जा रहे हैं। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने बताया कि परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के एड ऑन कोर्स किसी खास क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने में सक्षम बनाते हैं। 

विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि छाबड़ा ने बताया कि इस कोर्स के मुख्य वक्ता मुकेश जुनेजा हैं। इस कोर्स में बीबीए व बीसीए के 50 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।