जैवलिन थ्रो में भावना, लेमन रेस में राखी, थ्री लेग रेस में रिंकी व दीपांशी ने मारी बाजी

हिंदू कॉलेज में दो दिवसीय 49वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ।

जैवलिन थ्रो में भावना, लेमन रेस में राखी, थ्री लेग रेस में रिंकी व दीपांशी ने मारी बाजी

रोहतक, गिरीश सैनी ।  लालनाथ हिंदू कॉलेज में दो दिवसीय 49वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एडवोकेट राजेश कुमार सहगल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने की। पूर्व उप-मुख्यमंत्री डॉ मंगल सेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुई इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी।

मुख्य अतिथि राजेश कुमार सहगल ने कहा कि शरीर के विकास के लिए मानसिक एवं शारीरिक संतुलन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी दर्शक व विद्यार्थी भी एक खिलाड़ी के रूप में अपनी सहभागिता दें। हिंदू प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने लेमन रेस में भाग लिया। जिसमें प्रथम जितेंद्र मेहता, द्वितीय अजय निझावन व तृतीय जतिन लूथरा रहे।

हिन्दू प्रबंध समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने मुख्य अतिथि को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डॉ रजनी कुमारी व डॉ अंजू देशवाल ने किया। इस मौके पर प्रदीप सपडा, श्याम कपूर, अजय निझावन, गुलशन कुमार धींगड़ा, डॉ हितेश ढल सहित शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मी मौजूद रहे।

परिणाम:

लड़कियों के चट्टी रेस में सरगम, 100 मीटर रेस में दीप्ति, जैवलिन थ्रो में भावना, लॉन्ग जंप में भावना, सैक रेस में दीप्ती, लेमन रेस में राखी, शॉट पुट में भावना, 400 मीटर रेस में भावना, 800 मीटर रेस में भावना, थ्री लेग रेस में रिंकी व दीपांशी, स्किपिंग में दीप्ति तथा डिस्कस थ्रो में दीपांशी प्रथम रहे।