दो दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम मंगलवार को संपन्न हो गया।
वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजु धीमान ने बताया कि इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में मंगलवार को लगभग 60 शिक्षकों तथा 30 वाईआरसी वालंटियर्स ने शिरकत की और प्राथमिक उपचार बारे व्यवहारिक जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के प्रारंभ में वाईआरसी कंसल्टेंट एमसी धीमान ने- लर्न हाऊ टू परर्फाम फर्स्ट एड विषय पर एक्सपर्ट टॉक दी और सडक़ दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार करने का डेमोस्ट्रेशन दिया। उन्होंने सीपीआर, बैंडेजीज, चोकिंग, अनकॉन्शियसनस, बर्निंग और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के ट्रांसपोर्टेशन के तौर-तरीकों एवं तकनीकों बारे व्यवहारिक जानकारी प्रदान की। फॉयर कार्यालय, रोहतक के फॉयर आफिसर राजबीर दलाल ने गैस सिलेंडर में आग लगने पर बचाव के तरीकों समेत आग से बचाव की तकनीकों एवं उपायों बारे प्रैक्टिकल जानकारी दी। वाईआरसी काउंसलर्स डा. आशा शर्मा व धीरज खुराना ने कार्यक्रम समन्वयन सहयोग दिया।