एमडीयू में दो दिवसीय करियर कार्निवल 14 फरवरी से

एमडीयू में दो दिवसीय करियर कार्निवल 14 फरवरी से

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कॅरियर काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के तत्वावधान में 14-15 फरवरी को करियर कार्निवल का आयोजन किया जाएगा।

निदेशिका सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि इस कॅरियर कार्निवल में लगभग 20 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और लगभग 1500 पदों पर नियुक्तियां उपलब्ध होंगी। प्रो. दिव्या मल्हान की अध्यक्षता में सीसीपीसी समन्वयकों तथा उप निदेशकों के साथ इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक उपरांत उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर हैं और लगभग 2000 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस करियर कार्निवाल के लिए पंजीकरण इमसॉर में प्रातः: 9 बजे से प्रारंभ होगा।