एमडीयू में दो दिवसीय कॅरियर कार्निवल प्रारंभ
20 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियां विद्यार्थियों को रोज़गार देने पहुंची।
![एमडीयू में दो दिवसीय कॅरियर कार्निवल प्रारंभ](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image-750x-2025-02-14-09:57:25pm-67af6eed05371.jpg)
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में कॅरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में दो दिवसीय कॅरियर कार्निवल प्रारंभ हुआ। एनआईआईटी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कॅरियर कार्निवल में 20 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं।
डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा रजिस्ट्रार डा. कृष्ण कांत की गरिमामयी उपस्थिति में इस मेगा इवेंट कॅरियर कार्निवल का शुभारंभ हुआ। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने कहा कि सीसीपीसी की विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने की यह महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि एमडीयू एलुमनाई भारत तथा विदेश में बेहतरीन कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। इस कॅरियर फेयर से एमडीयू के विद्यार्थियों को कारपोरेट क्षेत्र में अच्छे रोजगार का अवसर मिलेगा।
रजिस्ट्रार डा. कृष्ण कांत ने इस दो दिवसीय कॅरियर कार्निवल में भाग ले रहे विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। निदेशक सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान ने इस कॅरियर कार्निवल बारे विस्तृत जानकारी दी। डीन, फैकल्टी ऑफ मैनजमेंट साइंस एंड कामर्स प्रो. ऋषि चौधरी ने कहा कि सीसीपीसी का यह प्रयास सराहनीय है। एनआईआईटी फाउंडेशन के क्लस्टर हेड कमल बब्बर ने इस कार्यक्रम के समन्वयन में सहयोग दिया।
उप निदेशक सीसीपीसी डा. अमन वशिष्ठ ने कॅरियर कार्निवल बारे ब्रीफिंग दी। निदेशक इमसॉर प्रो. सत्यवान बरोदा ने डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा रजिस्ट्रार डा. कृष्ण कांत का स्वागत किया। इस दौरान डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, एफडीसी उप निदेशक डा. राजेश कुमार, सीसीपीसी उप निदेशक डा. सुखविन्द्र सिंह देवड़ा, डा. सौरभ कांत, डा. मीनाक्षी हुड्डा, अरूण हुड्डा सहित इमसॉर एवं एमडीयू के विभिन्न विभागों के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
इस दो दिवसीय कॅरियर कार्निवल में टेक महिन्द्रा, जेनपैक्ट, मुथूट फाइनेंस, स्विगी, ओक्यूब, पुखराज, होजेंट, क्यूस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीबी फाइनेंसियल सर्विसेज, आईएनर्जीजर, टीम लिज, मिनिसो, जीआई गु्रप, सोलर एक्स एनर्जी आदि लगभग 20 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं।