दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव आज से, 11 विधाओं में आयोजित होंगी स्पर्धाएं
रोहतक, गिरीश सैनी। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा, नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनएसएस की ओर से उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा की अध्यक्षता में एमडीयू के टैगोर सभागार में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज 21 नवंबर को सुबह 9 बजे होगा। इस युवा महोत्सव का शुभारंभ राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा करेंगे।
जिला युवा महोत्सव के नोडल अधिकारी रविंद्र चहल ने बताया कि उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में 21 व 22 नवम्बर को आयोजित होने वाले जिला युवा महोत्सव में 11 अलग-अलग विधाओं में प्रतियोगिताएं होगी। 21 नवंबर को साइंस मेला, भाषण, कविता लेखन, स्टोरी राइटिंग, लोक गीत एकल, लोक गीत समूह प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। इसी दिन पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, लोकनृत्य एकल, लोकनृत्य समूह, आदि श्रेणी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि रोहतक जिला के 15 से 29 वर्ष की आयु तक के युवा इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें विभिन्न ग्राम, कॉलेज, आईटीआई स्कूल, विभिन्न पॉलिटेक्निक नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित एनजीओ एनएसएस की ओर से भी आवेदन आए हैं। जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी टीमें दिसंबर माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेंगी। कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता व फोटोग्राफी के लिए विषय पंच प्रण निर्धारित किया गया है, जिनमें विकसित भारत का संकल्प, औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को मिटाना, अपनी विरासत पर गर्व करना, हमारी एकता की ताकत और नागरिकों में एकता व कर्त्तव्य निर्वहन की भावना शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी में प्रतिभागी इनमें से किसी भी विषय पर अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। प्रतिभागी अपनी-अपनी विधा से संबंधित सामग्री साथ लेकर आएंगे व फोटोग्राफी इवेंट में भाग लेने वाले प्रतिभागी तिलयार टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स रोहतक में रिपोर्ट करेंगे।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2100 से 21 हजार तक, द्वितीय आने वाले प्रतिभागी को 1500 से 15 हजार व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1100 से 11 हजार रुपये नकद राशि व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले सकेंगे।