दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने पंच परिवर्तन को बताया समाज परिवर्तन का सशक्त माध्यम।

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

गुरूग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि तथा आईसीएसएसआर व यूएसआइईएफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख, नरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। हरियाणा के पूर्व सीआईडी प्रमुख अनिल कुमार राव (आईपीएस) एवं प्रख्यात मनोवैज्ञानिक प्रो. राजबीर सिंह विशिष्ट अतिथि तथा गुरुग्राम विवि के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह मुख्य संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नरेंद्र ठाकुर ने पंच परिवर्तन पर बनाए गए सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन कर किया। उन्होंने  स्व का बोध अर्थात स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता एवं कुटुम्ब प्रबोधन आदि पंच परिवर्तनों के बारे में बताते हुए युवाओं को इन सभी को जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ने की बात कही। नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि आज के समय में टेक्नोलॉजी की अहमियत लगातार बढ़ती जा रही है और टेक्नोलॉजी दिन-प्रतिदिन एडवांसमेंट की दिशा में बढ़ रही है। समाज में इसके बढ़ते चलन के कारण लोग आइसोलेट भी हो रहे है, जो मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी आदत डालना गलत है। उन्होंने पंच परिवर्तन को समाज परिवर्तन का सशक्त माध्यम बताया।

पूर्व सीआईडी प्रमुख अनिल कुमार राव (आईपीएस) ने अपने अनुभवों और वास्तविक जीवन के उदाहरणों  के साथ सम्मेलन के विषय पर चर्चा की। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 50 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख विशेषज्ञों, विद्वानों और पेशेवरों ने समकालीन मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों और अभिनव अंतःविषय दृष्टिकोणों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान 90 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए। दो दिवसीय सम्मेलन में दो पैनल चर्चाएं और छह तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान साइकोलॉजी विभाग से प्रो. गायत्री रैना सहित अन्य प्राध्यापक, अधिकारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी भी मौजूद रहे।