'रसायन विज्ञान में विविधता और समावेशिता' पर जीयू में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आज से
रोहतक, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि के केमिस्ट्री विभाग द्वारा 'रसायन विज्ञान में विविधता और समावेशिता' विषय पर 22 और 23 नवंबर को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि एमएस यूनिवर्सिटी, भरतपुर (राजस्थान) के कुलपति प्रो. रमेश चंद्र करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीएसआईआर के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. राम विश्वकर्मा उपस्थित रहेंगे।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि एसी-क्यूसीआई, एनएबीईटी के अध्यक्ष, डॉ. जी.के पांडेय होंगे। इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार करेंगे। जीयू प्रवक्ता कपिल ने बताया कि इस सम्मेलन में देश विदेश से विद्यार्थियों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस दौरान 'रसायन विज्ञान में विविधता और समावेशिता' के क्षेत्र में अवसरों और चुनौतियों पर विचार विमर्श किया जाएगा।