दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
लाखन माजरा, गिरीश सैनी। राजकीय महिला महाविद्यालय, लाखन माजरा के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ आशा ने कहा संस्था हित के आगे किसी के भी अहंकार का का कोई स्थान नहीं होता। कार्यस्थल पर रहते हुए कार्यस्थल के साथ जुड़ना होगा।
अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रोफेसर अरुण कुमार ने गैर शिक्षक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था में टीमवर्क की भावना से काम करने से गुणवत्ता आती है। तुलना व प्रतिस्पर्धा की भावना कार्य की गुणवत्ता को खा जाती है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ सत्य प्रकाश ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ दीपिका, डॉ भूमिका सहित गैर शिक्षक कर्मी मौजूद रहे।