पत्रकारिता का भविष्य विषयक दो दिवसीय कार्यशाला 22-23 अप्रैल को
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग 22-23 अप्रैल को- पत्रकारिता का भविष्य विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगा।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष एवं इस कार्यशाला के कंवीनर प्रो. हरीश कुमार ने बताया कि प्रतिष्ठित पत्रकार निधिश त्यागी बतौर रिसोर्स पर्सन इस कार्यशाला में शिरकत करेंगे। प्राध्यापक सुनित मुखर्जी तथा डा. नवीन कुमार इस कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर हैं। यह कार्यशाला जेएमसी सेमिनार हाल में 22 अप्रैल को प्रातः: 10 बजे प्रारंभ होगी।