दोआबा कालेज में सैल्फ डिफैंस पर दो-दिवसीय वर्कशॉप आयोजित
दोआबा कालेज की हैल्थ एवं वैल्बिंग कमेटी तथा फिजिकल ऐजुकेशन विभाग द्वारा कालेज की छात्राओं के लिए दो-दिवसीय सैल्फ डिफैंस फॉर कान्फिडैंस विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें सुनिल कुमार-कराटे विशेषज्ञ बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थि हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. गरिमा चौढ़ा, प्रो. सुरेश मागो, प्रो. विनोद कुमार और विद्यार्थियों ने किया ।
जालन्धर, 20 मार्च, 2024: दोआबा कालेज की हैल्थ एवं वैल्बिंग कमेटी तथा फिजिकल ऐजुकेशन विभाग द्वारा कालेज की छात्राओं के लिए दो-दिवसीय सैल्फ डिफैंस फॉर कान्फिडैंस विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें सुनिल कुमार-कराटे विशेषज्ञ बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थि हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. गरिमा चौढ़ा, प्रो. सुरेश मागो, प्रो. विनोद कुमार और विद्यार्थियों ने किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए सदैव उनके माता-पिता व प्राध्यापकों को प्रेरित करते रहना चाहिए परन्तु कई बार वह आत्मविश्वास की कमी और भय के कारण उन्नति करने से वंचित रह जाते हैं । इसका एकमात्र हल आत्मरक्षा एवं आत्मसुरक्षा के तौर तरीके सिखना है जिसके बलबुते पर सभी छात्राएँ जीवन के हर पहलु में आत्मविश्वास तथा आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ सकती हैं और समाज में साकारात्मक बदलाव ला सकती हैं ।
विशेषज्ञ सुनिल कुमार ने छात्राओं को आत्मरक्षा एवं आत्मसुरक्षा के तौर-तरीके एवं दावपेच सिखाये तथा कहा कि हर छात्रा को अपने आप की सुरक्षा करनी सीखनी चाहिए जिससे कि वह किसी भी बुरे समय में अपने आप को बखूबी संभाल सकती है ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. गरिमा चौढ़ा, डॉ. सुरेश मागो और प्रो. विनोद ने सुनिल कुमार को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । मंच संचालन प्रो. साक्षी ने बखूबी किया ।