वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में दो छात्राओं का चयन

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा सीगल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से आयोजित वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में दो छात्राओं का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी-फाइनेंस के पद पर हुआ है।
सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि इमसॉर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस ड्राइव में 20 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न चरणों के बाद दो छात्राओं- कीर्ति और सिमरन का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी-फाइनेंस के पद पर हुआ है। इन दोनों चयनित छात्राओं को 3.50 लाख रुपए प्रति वर्ष का पैकेज दिया गया है। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा तथा सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने चयनित छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।