रोहतक में शादी के दौरान स्नैचिंग की वारदात में शामिल दो गिरफ्तार
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस ने गरिमा गार्डन रोहतक में शादी के दौरान युवक के साथ हुई स्नैचिंग की वारदात में शामिल दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत के आदेश पर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया और रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
प्रभारी थाना पुरानी सब्ज़ी मंडी निरीक्षक सत्यपाल ने बताया कि 26.12.2023 को गांव सांघी निवासी जसकरण की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि जसकरण 23.12.2023 को अपने पोते की शादी में गरिमा गार्डन रोहतक गया था। बाहरौठी की रस्म में पीछे चल रहे जसकरण पर अचानक से एक युवक ने झपट्टा मारा और उसके हाथ से बैग छीन लिया। जसकरण ने युवक का पीछा किया तो देखा कि युवक बाहर मोटरसाइकिल पर सवार अपने साथी के साथ बैठकर मौके से फरार हो गया। बैग में 1 लाख 70 हजार रुपये व 3 चांदी के सिक्के थे। मामले की जांच के दौरान 20.01.2024 को आरोपी सुमित निवासी कच्ची गढी मोहल्ला व अमित निवासी रोहतक को गिरफ्तार किया गया है।