अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार

अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए सांपला व राजीव गांधी स्टेडियम के पास से दो युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। युवकों से एक-एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है। आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उपनिरीक्षक आजाद सिंह नैन ने बताया कि सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए सांपला में झज्जर पुल के नीचे से एक युवक को शक के आधार पर काबू किया। पूछताछ पर युवक की पहचान विनित निवासी कानौंदा जिला झज्जर के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद हुई है।

वहीं सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए राजीव गांधी स्टेडियम के पास फ्लाईओवर के नीचे से एक युवक को शक के आधार पर काबू किया। पूछताछ पर युवक की पहचान सुमित उर्फ भानु निवासी कानौंदा जिला झज्जर के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद हुई है।