रोहतक में अलग-अलग स्थानों से दो युवक अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

रोहतक में अलग-अलग स्थानों से दो युवक अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो देसी पिस्तौल बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 25(1-बी)(ए) के तहत अलग-अलग अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई है। 

प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ उपनिरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने रोहतक झज्जर रोड जेएनएल नहर के पास गश्त के दौरान रोहतक शहर की तरफ़ से पैदल आ रहे लड़के को शक के आधार पर काबू किया। युवक की पहचान आदित्य निवासी सुनारिया कला के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ।

वहीं सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नामदेव चौक के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग के दौरान सुनारिया चौक की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को शक के आधार पर काबू किया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान अंशुल निवासी गांव सुनारियां कला के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है।