राज्य स्तरीय कैंप में हिंदू कॉलेज के दो वाईआरसी वालंटियर्स सम्मानित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज के दो वाईआरसी वालंटियर्स को एमडीयू द्वारा जैसलमेर में आयोजित सात दिवसीय राज्य स्तरीय वाईआरसी कैम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने दोनों स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए बताया कि वालंटियर विश्वजीत ने वाईआरसी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, वालंटियर राहुल भाटिया को प्रतिभागिता पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान वाईआरसी काउंसलर डॉ. शालू जुनेजा, डॉ. राजेश व डॉ. नीलम भी मौजूद रहे।