दोआबा कालेज के विद्यार्थियों द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण

जालन्धर, 1 अप्रैल, 2025: दोआबा कालेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट पॉलिटिकल साईंस विभाग के एम.ए. पॉलिटिकल साईंस के विद्यार्थी नमिता और शिवम ने हाल ही में नैशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि गौर योग है कि देश के कॉलेजो एवं यूनिवर्सिटीयों में प्राध्यापण करने हेतु उक्त परीक्षा अनिवार्य है ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने इन मेधावी विद्यार्थियों, उसके अभिभावकों और प्राध्यापकों- डॉ. विनय गिरोत्रा-विभागाध्यक्ष, डॉ. रणजीत सिंह व डॉ. निर्मल सिंह को इस उपलब्धि के लिये हार्दिक बधाई दी । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापकों ने उपरोक्त दोनो विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिये सम्मानित किया ।