अंडर-13 गर्ल्स सिंगल्स का ख़िताब निशिता के नाम
31वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना।
रोहतक, गिरीश सैनी। 31वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-13 गर्ल्स सिंगल के सीधे मुकाबले में निशिता ने सेजल को 21-15, 21-14 से पराजित कर फ़ाइनल का ख़िताब अपने नाम किया।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि लाढ़ौत रोड स्थित नवयुग बैडमिंटन एकेडमी में जारी इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 व अंडर-17 (बॉयज व गर्ल्स) के सिंगल्स और डबल्स के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।
आज की बैडमिंटन प्रतियोगिता में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेंद्र मलिक, सचिव उमेद शर्मा, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी, पवन सोलंकी व नवयुग बैडमिंटन एकेडमी के संचालक सुरेश देसवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि अंडर-17 गर्ल्स सिंगल मुकाबले में अर्शिता सैनी ने शाइना और सीरत ने अक्षिता को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-11 गर्ल्स सिंगल मुकाबले में सेजल और प्राची ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-15 गर्ल्स सिंगल मुकाबले में अर्शिता सैनी ने चहक और सीरत ने शाइना को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-11 ब्वायज़ सिंगल मुकाबले में जागृत ने प्रभव, कुंवरजीत ने पूरब, रितिक ने विश्वजीत और श्रेयांश ने युद्धवीर को हरा कर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई।
अंडर-11 ब्वायज़ डबल्स मुकाबले में रितिक व श्रेयांश और अरमान व जागृत की जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।